Akshara​ Singh - My First Valentine's Day Special - Latest Lyrics Hindi Love Romantic Song 2021

Akshara​ Singh - My First Valentine's Day Special - Latest Lyrics Hindi Love Romantic Song 2021

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) और गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) वेलेंटाइन डे पर एक नया गाना लेकर आई हैं. गाने के बोल हैं 'आज पहला वेलेंटाइन डे मनाया'.

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इस वेलेंटाइन डे (Valentine's Day 2021) को खास बनाने के लिए अपना वेलेंटाइन स्पेशल गाना रिलीज कर दिया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अक्षरा सिंह ने यह गाना अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (Akshara Singh Youtube Channel) से रिलीज किया है. इस गाने पर उनके फैंस के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. अक्षरा के फैंस जहां इस गाने के पसन्द कर रहे हैं, वहीं उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्हें लोग खूब प्यार भी दे रहे हैं.

गौरतलब है कि अक्षरा सिंह अभी तक लगभग सभी ओकेजन को लेकर गाने के जरिये भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन वेलेंटाइन डे पर यह उनका पहला गाना है, जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. अक्षरा ने कहा कि प्रेम शाश्वत है. मेरा यह गाना उन प्यार करने वालों के लिए है, जो सही मायने में अपने एक दूसरे से प्रेम करते हैं. उन्हें यह गाना खूब पसंद भी आने वाला है. यह बेहद रोमांटिक गाना है. उम्मीद करती हूं कि मेरे यह गाना आपके वेलेंटाइन के लिए यादगार हो जाए.


► Album :- My First Valentine
► Song :- My First Valentine
► Singer :- Akshara Singh ► Lyrics :- Ajay Bachchan ► Music :- Priyanshu Singh ► Video Director :- Pankaj Soni ► Choreographer :- Sanjay Kurwe ► Task Manager :- Rahul Rajat ► Digital Head :- Vicky Yadav ► Label / Company :- Akshara Singh

Akshara​ Singh - My First Valentine's Day Special - Latest Hindi Love Romantic Song 2021


बता दें कि अक्षरा सिंह का यह वेलेंटाइन स्पेशल गाना भोजपुरी की जगह हिन्दी में है, जिसे अब तक लगभघ 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने का लिरिक्स अजय बच्चन ने तैयार किया है. म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. वीडियो डाइरेक्टर पंकज सोनी और कोरियोग्राफर संजय कोर्व हैं.


Post a Comment

1 Comments

  1. Harrah's Philadelphia Casino to open with 500 slot machines
    Harrah's Philadelphia Casino and Racetrack 여주 출장마사지 in Chester is set 대구광역 출장안마 to 충주 출장샵 open the first phase of a 용인 출장샵 major 속초 출장샵 expansion project, with the new facility,

    ReplyDelete