लालटेन - Lalten 2.0 (Full Masti Video Song) - Chhote Baba - Vinny Upadhyay - JD - New Party Song 2021

लालटेन - Lalten 2.0 (Full Masti Video Song) - Chhote Baba - Vinny Upadhyay - JD - New Party Song 2021

बहुत ही बेहतरीन कंपोजीशन म्यूजिक एंड सिंगिंग सुपर क्लास का वीडियो,,,,, पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई खास करके छोटे बाबा को बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं |

भोजपुरी के मशहूर संगीतकार छोटे बाबा बसही (Chhote Baba Basahi) का एक गाना 'लालटेन 2.0 (Lalten 2.0)' इंटरनेट पर छाया हुआ है. छोटे बाबा ने अपनी आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है.इस गाने को छोटे बाबा के साथ विन्नी उपाध्याय ने मिलकर गाया है.



► Album :- Lalten 2.0

► Song :- Lalten 2.0

► Singer :- Chhote Baba "Basahi", Vinay Upadhyay 

► Lyrcis :- Azad Singh

► Re - Lyrics :- Sumit Chandravanshi

► Music Producer & Rapper :- JayDeep Verma (JD) 

► Music Director :- Chhote Baba(BASAHI)

► Mix & Master :- Sagar Bhatia

► Choreography :- Raunak Raut 

► Stylish :- Diksha Tripathi

► DOP :- Shakir Ali 

► Mak :- Hair  Dpt Beauty Zone 

► Still Photo :- Rahul 

► Production :- Mitron Productions Pvt Ltd 

► Equipment :- Naman Production 

► EDIT/DI :- Motionfx

► Produced BY :- Shipra Films Entertainment 

► Project Managed By :- Inspire Music (Amit Singh)

► Concept & Direction :- Bibhanshu Tiwari 

► Publicity Design By :- MOTION FX

► Company/ Label :- Music Tone

► Digital Managed by – Music Tone Team 

लालटेन - Lalten 2.0 (Full Masti Video Song) - Chhote Baba

आज के युवा दर्शकों के लिए छोटे बाबा बसही का यह एलबम एक शानदार गिफ्ट है, जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है। संगीतकार, गायक से एक्टर बने छोटे बाबा बसही के इस लैवेश सांग को डायरेक्ट किया है विभांशु तिवारी ने, जो पंजाबी म्यूज़िक वीडियो के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम हैं। इस स्पेशल सांग के बारे में विडियो डायरेक्टर कहते हैं “इस गाने की खासियत यह है कि इसमें एक भोजपुरी लोक गीत को वेस्टर्न टच दिया गया है।

छोटे बाबा ने इसे गाया है और वह पहली बार किसी विडियो में परफॉर्म भी कर रहे हैं। अब वह परफॉर्मेंस के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। इस वीडियो की शूटिंग दिल्ली में की गई है। इसमें साउथ अफ्रीका की मॉडल एलीना ने छोटे बाबा के साथ परफॉर्म किया है। 

इसमें दो रशियन मॉडल्स एनीका, गेलीना भी नजर आ रही हैं। इसको बिल्कुल फिल्मी अंदाज में शूट किया गया है। पंजाबी एलबम्स के बड़े डीओपी शाकिर अली ने इस गाने का फिल्मांकन किया है। कोरियोग्राफर रौनक राउत हैं, जो ढेर सारे पंजाबी म्यूज़िक वीडियो कोरियोग्राफ कर चुके हैं। छोटे बाबा की स्टाइलिस्ट दीक्षा त्रिपाठी हैं, वह भी पंजाब की मशहूर स्टाइलिस्ट हैं। विडियो के प्रोडक्शन की जिममेदारियां मित्रों प्रोडक्शन ने बखूबी निभाई हैं।”

लालटेन 2.0 के निर्देशक विभांशु तिवारी ने बताया कि शूटिंग के समय ऐसा नहीं लग रहा था कि छोटे बाबा पहली बार विडियो में काम कर रहे हैं क्योंकि वह वर्षो से संगीत जगत में सक्रिय हैं। इनके साथ हम आगे भी कई प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि भोजपुरी के लोक गीतों को वेस्टर्न स्टाइल में दर्शको के रूबरू क़िया जाए। 

खेसारी लाल यादव का कई साल पहले आया एक गीत लालटेन काफी हिट हुआ था, छोटे बाबा ने उसी गीत का रीमेक क़िया है जिसका नाम रखा गया है लालटेन 2.0″।

Post a Comment

0 Comments